Read Time:6 Minute, 33 Second
Table of Contents List
परिचय:
जर्मनी की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी BMW जल्द ही एक इलेक्ट्रिक सेडान कार इंडिया में लांच करेगी.
विवरण:
BMW का इंडिया में ये तीसरा इलेक्ट्रिक वेहिकल होगा. कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले इंडिया में MINI इलेक्ट्रिक कार को लांच किया है. लक्ज़री कार सेगमेंट में BMW का ये पहला इलेक्ट्रिक सेडान होगा.
इस इलेक्ट्रिक सेडान कार का नाम BMW i4 है जिसे कंपनी 28 अप्रैल 2022 को सबके सामने प्रस्तुत करेगी. पिछले साल दिसंबर 2021 में जब कंपनी ने iX इलेक्ट्रिक SUV को लांच किया था तब कंपनी ने i4 को अगले 6 महीने में लांच करने की घोषणा की थी. ये उम्मीद की जा रही है कि BMW इस इलेक्ट्रिक कार को मई या जून 2022 में इंडिया में लांच करेगी.
i4 कार दुनिया भर में 2 वैरिएंट्स- eDrive40 Gran Coupe और M50 सेडान में उपलब्ध है. ये आशा की जा रही है कि BMW इंडिया में eDrive40 Gran Coupe कार को लांच कर सकती है. i4 कार में BMW ने 81.5 kWh की बैटरी दी है जिससे इसका मोटर 330 bhp का पावर और 430 Nm का टार्क उत्पन्न करता है. कंपनी के अनुसार, ये कार एक चार्ज में 483 km तक जा सकती है.
i4 इलेक्ट्रिक सेडान कार की बैटरी को सामान्य AC चार्जर से 8 घंटे में चार्ज किया जा सकता है जबकि एक DC फ़ास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 10 मिनट में 142 km तक जाने लायक चार्ज किया जा सकता है.
BMW की इलेक्ट्रिक कार i4 नए ज़माने के 4 सीरीज पर आधारित है. इस कार का डिज़ाइन भी 4 सीरीज कार के समान है. i4 कार में कंपनी ने एक बड़ा किडनी ग्रिल, LED हेडलैम्प्स, ब्लू एक्सेंट्स और कूप रूफलाईन जैसे फीचर्स दिए हैं. इस कार के अंदर BMW ने एक 12.3 इंच का इनफार्मेशन डिस्प्ले और 14.9 इंच का कण्ट्रोल स्क्रीन दिया है. इस कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम iDrive 8 सॉफ्टवेयर पर आधारित है जिसे कंपनी समय समय पर अपडेट करती रहेगी.
ये भी पढ़ें:
Maruti Suzuki इंडिया में 500 km रेंज के साथ एक इलेक्ट्रिक SUV लांच करेगी
Mahindra इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार eKUV100 जल्द ही लांच करेगी
सारांश:
i4 इलेक्ट्रिक सेडान कार के लांच से इंडिया में लक्ज़री कार के उपभोक्ता एक बड़े ऑटो कंपनी के इलेक्ट्रिक कार को खरीद पाएंगे. BMW एक बहुत ही भरोसेमंद कंपनी है जिसके कार इंडिया में अच्छी संख्या में बिकते हैं. इस कार के लांच से इंडिया में लक्ज़री इलेक्ट्रिक वेहिकल्स को बहुत बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा.
FAQs:
क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना सही है?
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना बिलकुल सही है क्यूंकि इसको चलाने में पेट्रोल/डीजल से चलने वाले स्कूटर्स से कम खर्च आता है. इसके अलावा, इसके मेंटेनेंस में भी कम खर्च होता है.
इंडिया का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन है ?
Ather Energy का S340 मॉडल देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर था.
भारत के बड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्पनियाँ कौन कौन सी है ?
Ather Energy, Revolt Motors, Bajaj Auto, TVS Motor, Hero Electric, Okinawa ,Ola Electric,Simple Energy और Okaya Electric देश की कुछ बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां हैं.
इंडिया को इलेक्ट्रिक कार की जरूरत क्यों है ?
देश में बढ़ती प्रदुषण (air pollution) समस्या से निबटने के लिए हमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को प्रमोट करने की जरूरत है. समय के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चलने के लिए बैटरी जैसे पावर सोर्स और भी क्लीन होते जायेंगे जो कि पर्यावरण (setting) के लिए अच्छे होंगे.
क्या भारत में इलेक्ट्रिक कार सफल (profitable) हैं ?
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स- इलेक्ट्रिक कार्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पिछले साल की तुलना में अच्छी बिक्री (gross sales) नंबर रजिस्टर कर रहे हैं. इससे ये साबित होता है कि जनता इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को खुले दिल से स्वीकार रही है. इसके साथ सरकार के अनेकों प्रमोशनल स्कीम्स देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेल्स को जरूर प्रोत्साहित करेंगे.
इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कौन सी है ?
स्टॉर्म R3 इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जो 4.5 लाख Rs (एक्स शोरूम) में आती है. इसके बाद टाटा altroz इलेक्ट्रिक कार है जो 5.26 लाख Rs में आती है.
इंडिया में कौन कौन कंपनी इलेक्ट्रिक कार बनाती हैं?
देश की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार कंपनी महिंद्रा है जिसने इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार Reva को 2001 में ही लांच कर दिया था. बाद में कंपनी ने Mahindra E20 और eVerito जैसे नए मॉडल्स भी लांच किया है. महिंद्रा के अलावा टाटा मोटर्स, हुंडई और अशोक लेलैंड कुछ दूसरे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी हैं.
Related
.